सचिन राय ने की आसनसोल में फ्लाई ओवर बनाने की मांग
आसनसोल । आश्रम मोड़ स्थित पार्वती होटल के साभागर में फॉस्बेक्की के महासचिव सचिन राय ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार से मांग कर रहे है कि कोलकाता के बाद आसनसोल विकसित शहर है। आसनसोल में बढ़ती ट्रैफिक की समस्याओं के समाधान के लिए एक फ्लाई ओवर बनाने की मांग की। इसके लिए उन्होंने एक मास्टर प्लान की मांग की। एक और मुद्दा जिसपर उन्होंने अपनी राय जाहिर की वह था एसबी गोराई रोड के समानांतर रोड के निर्माण की मांग।
उन्होंने बताया कि पिछले 20 सालों से एसबी गोराई रोड के समानांतर रोड के निर्माण की बात कही जा रही है। लेकिन किन्हीं कारणों से वह पुरा नहीं हो रहा है। सचिन राय ने कहा कि एसबी गोराई रोड पर कई स्कूल, कॉलेज, नर्सिंग होम आदि हैं। जहां पढ़ने वाले बच्चे एसबी गोराई रोड पर होने वाले ट्रैफिक जाम के कारण समय से स्कूल नहीं जा पाते है। वहीं उन्होंने कहा कि आसनसोल के फुटपात दिन पर दिन कब्जा हो रहा है। फुटपात को एक व्यवस्थित तरीके से व्यवस्थित करना होगा।
उन्होंने कहा ऐसा होने से आसनसोल वासियों के साथ प्रशासन को भी सुविधा होगा।सचिन राय ने पश्चिम बर्दवान को बांकुड़ा से जोड़ने के लिए दामोदर नदी पर जल्द से जल्द ब्रीज का निर्माण करने की मांग की। उन्होंने कहा कि फिलहाल बांकुड़ा या पुरुलिया जाने में 40 किलोमीटर चलना पड़ता था। इस ब्रीज के निर्माण से यह सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि आसनसोल की समस्या को दूर करने के लिए मंत्री मलय घटक से लेकर विभिन्न विभाग को पत्र दिया गया है। पत्रकार सम्मेलन के मौके पर फॉस्बेक्की के अध्यक्ष आरपी खेतान, पवन गुटगुटिया, विनोद गुप्ता, स्वपन चौधरी, मनोज साहा मुख्य रूप से मौजूद थे।