खास काजोड़ा में विष्णुदेव नोनिया ने छठ घाट की साफ सफाई में खुद लगाया हाथ
अंडाल । लोक आस्था के महापर्व सोमवार से पूरे देश के साथ साथ शिल्पांचल में पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ शुरु हो चुकी है। प्रशासन के साथ साथ टीएमसी के शीर्ष नेता भी छठव्रतियों की हर सहुलियत का ध्यान रखने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे है। इसी क्रम में मंगलवार खास काजोड़ा क्षेत्र में पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के सदस्य विष्णुदेव नोनिया उर्फ निराला ने छठ घाट का दौरा किया और यहां के इंतजामों का जायजा लिया। विष्णुदेव नोनिया ने न सिर्फ यहां के छठ घाट का मुआयना किया बल्कि खुद भी अपने हाथों से साफ सफाई में जुट गए।इसके साथ ही उन्होंने इस छठ घाट पर निर्माणाधीन एक सूर्य मंदिर का भी जायजा लिया। विदित हो कि यहां एक सूर्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि इस मंदिर के बन जाने से यहां आने वाले छठव्रतियों को को काफी आध्यात्मिक आनंद मिलेगा। विष्णुदेव नोनिया इस मंदिर के निरीक्षण पर भी आए और आज से शुरु हो रही ढलाई के कार्य का जायजा लिया।