आसनसोल में स्वर्गीय महावीर सेठ छठ तालाब शिल्पांचल का ऐतिहासिक धरोहर और कीर्तिमान है – नंद बिहारी यादव
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 20 नंबर वार्ड अन्तर्गत कुमारपुर के टीलाबांध में सैकड़ों एकड़ की जमीन में आसनसोल शिल्पांचल के जाने-माने उद्योगपति एवं समाजसेवी स्वर्गीय महावीर सेठ छठ तलाब को वर्ष 2021 में लोक आस्था के महापर्व छठ के लिए आज सार्वजनिक रूप से आसनसोल कोयलांचल के जाने-माने वरिष्ठ अधिवक्ता एवं राजद नेता नंद बिहारी यादव के द्वारा लोकार्पित किया गया। श्री यादव ने उनके बड़े बेटे शुद्वदेव रविदास के आग्रह एवं निमंत्रण पर कुमारपुर टीला बांध स्थित महावीर सेठ छठ तलाब का अवलोकन किया एवं घाट तथा जनता के लिए छठ पूजा मनाने के लिए प्रत्येक वर्ष उनके परिवार के द्वारा किए गए छठ उपासना पर क्षेत्र के आम जनता विशेषकर दलित और पिछड़े समाज के लोगों को हर तरह से मदद करने की उन्होंने प्रशंसा की। श्री यादव ने इस अवसर पर तालाब के सभी क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने तालाब के किनारे पक्का घाट निर्माण पर महावीर सेठ को अपनी तरफ से आभार प्रकट किया श्री यादव ने इस अवसर पर कहा वर्ष 1980 के दशक में स्वर्गीय महावीर सेठ सैकड़ों एकड़ की जमीन में इस तालाब की खुदाई करके करोड़ों रुपया खर्च कर लोक आस्था के महापर्व श्री उपासना छठ पूजा के लिए क्षेत्र के जो दलित पिछड़े गरीब लोग रहते हैं उनकी पूजा के लिए बनाया था।आसनसोल क्षेत्र और विशेषकर 20 नंबर वार्ड वार्ड में यह कीर्तिमान तथा ऐतिहासिक धरोहर है। उन्होंने कहा स्वर्गीय महावीर सेठ के निधन के बाद उनके परिवार के सदस्यों द्वारा विशेषकर उनके जेष्ठ पुत्र शुद्धदेव रविदास द्वारा प्रत्येक वर्ष लाखों रुपया खर्च करके छठ व्रतियों सूर्य उपासना करने वाले लोग आस्था में विश्वास रखने वाले जनता को प्रतिवर्ष लोक अर्पित और सार्वजनिक रूप से समर्पित कर देते हैं। जहां आम जनता छठ पूजा मनाती है। स्वर्गीय महावीर सेठ अपने जीवन काल में आम जनता के लिए बहुत से काम किए जिसमें उन्होंने क्षेत्र में उसको भी खोला गरीब दलित समाज के बच्चों को सूचित करने के लिए और उस सनातन सूर्य उपासना के लिए उन्होंने यह छठ पूजा तलाव बनाकर आसनसोल के लिए एक ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित किया और यह आसनसोल सीमांचल के लिए एक ऐतिहासिक धरोहर है। लोकार्पण कार्यक्रम में उनके जेष्ठ पुत्र शुद्वदेव रविदास, सिकंदर उनके परिवार के मनोज रविदास, जय रविदास, राम नारायण प्रसाद कई सम्मानित व्यक्ति उपस्थित थे।