आसनसोल के तीन नौजवान निकले एक अनोखे सफर पर
आसनसोल । 19 साल की उम्र में आसनसोल के तीन नौजवान निकले आसनसोल से सिक्किम तक की पहली पूर्ण मोटरसाइकिल यात्रा पर। इनके मन में लंबे समय से इसकी इच्छा थी लेकिन 18 साल से पहले मोटरसाइकिल चलाने की सरकारी अनुमति नहीं मिलती। यही वजह है कि आसनसोल केकेएसटीपी क्षेत्र के तीतास और गौतम ने 18 साल की उम्र में ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करने के बाद ही 19 साल में ही अपनी यात्रा शुरू कर दी। 23 साल के पार्थ भी इनके हमराही बन गए। मोटरसाइकिल से करीब 2000 किमी की दूरी तय करनी है। इनका उद्देश्य ड्राइविंग के नियमों के अनुसार “सुरक्षा गियर के साथ सुरक्षित सवारी को बढ़ावा देना” है। पहाड़ी रास्तों पर सफर बहुत आसान नहीं होता। आसनसोल से दूर “सिटोंग, कार्शियांग, लेपचा, नामची, रवंगला, लाचेन, गुरुदंगमार, लाचुन, यम थांग, सिक्किम, ज़ीरो पॉइंट, ज़ुलुक, नेओरा वैली, रिशॉप के साथ इनकी सिकिम की यात्रा पूरी होगी। इसे 19 साल की उम्र में पहली पूर्ण सिक्किम यात्रा के रूप में देखा जा रहा है। यात्रियों ने बताया कि अपनी जेब खर्च के पैसे लगाकर और सोशल साइट से कार की मरम्मत का पाठ सीखकर यात्रा पर निकलने वाले है। मोटरसाइकिल मरम्मत के उपकरण, सुरक्षा जैकेट, जूते, हेलमेट से लैस होकर गुरुवार शाम को यह अपनी यात्रा पर निकल पड़े। 19 वर्षीय तितास, गौतम और 23 वर्षीय पार्थ बताते हैं, उनके अपने प्रयासों और लगन से ही यह यात्रा संभव हुई है। उनकी शुभ यात्रा को रवाना करने उनके परिजन और कई दोस्त पंहुचे। उनकी शुभ यात्रा के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।