सिटी केबल्स नेटवर्क की ओर से तीन दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन
आसनसोल । कोरोना काल में रक्तदान शिविरों के आयोजन में काफी कमी आई है जिससे आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की भारी कमी हो गई है। आम लोगों की इसी तकलीफ को दुर करने के लिए रवींद्रनगर उन्नयन समिति परिसर में शनिवार से सिटी केबल्स नेटवर्क की ओर से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जो अगले तीन दिनों तक चलेगा। शिविर में मुख्य रूप से रानीगंज के विधायक और एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी, आसनसोल नगरनिगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, टीएमसी प्रदेश सचिव वी शिवदासन दासु, आसनसोल जिला अस्पताल के अधीक्षक डा. निखिल चंद्र दास, रक्तदान आंदोलन के मुखिया प्रवीर धर, तृणमूल युवा प्रदेश सचिव बबिता दास, इंडिया इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक एके शर्मा, पवन गुटगुटिया, आसनसोल बार एसोसिएशन के सचिव बानी मंडल, पूर्व विधायक अमिताभ मुखर्जी, ऑल इंडिया ह्यूमेन राइट्स के संस्थापक सह चैयरमेन बुंबा मुखर्जी, जीवन सुरक्षा के असीम सरकार, बेलाल खान ने रक्तदाताओं को सम्मानित किया। इस संदर्भ में सिटी केबल्स नेटवर्क के जयदीप मुखर्जी ने कहा कि कोरोना और उत्सवों के मौसम में रक्तदान शिविरों के आयोजन में कमी आने से ब्लड बैंक में रक्त की कमी हो गई थी। इसी कमी को पुरा करने के लिए यहां लगातार तीन दिनों तक शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में पहले दिन 134 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।