आसनसोल के रेलपार में और विकास कार्य किया जाएगा, बनाये जाएंगे दो ब्रिज – मंत्री मलय घटक
आसनसोल । आसनसोल उर्दू फाउंडेशन की ओर से बाल दिवस, शिक्षक दिवस और उर्दू दिवस के उपलक्ष्य पर कुरशी मोहल्ला मोड़ स्थित आसनसोल उर्दू फाउंडेशन के कार्यालय परिसर में शनिवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि राज्य के कानून सह लोक निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक को उत्तरीय पहनाकर एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री मलय घटक ने कहा कि 34 वर्षो के वाम शासन काल में जो शिल्पांचल को नही मिला। वह सत्ता परिवर्तन के बाद तृणमूल सरकार में मिला। सत्ता परिवर्तन के बाद आसनसोल को जिला बनाया और जिले में जिला कोर्ट, सीबीआई कोर्ट, केएनयु विश्वविद्यालय, जिला सुपरस्पेशलिटी अस्पताल मिला। इसके साथ राज्य में ममता साकार द्वारा 64 जनहित योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है। जनहित योजनाओं के कारण राज्य के करोड़ों लोग लाभांवित हो रहें है। भाजपा की केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार सिर्फ लोंगो को भ्रमित किया है। आम जनता पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों में बेतहासा बढ़ोतरी के कारण परेशान है। देश में मोदी का जवाब सिर्फ ममता बनर्जी ही दे सकती है। इसलिए सभी को उनके हाथों को मजबूत करने होंगे । इस दौरान आसनसोल उर्दू फाउंडेशन के कार्यों की सराहना किया। रेलपार अंचल में और भी विकास कार्य करना है। रेलपार में सरकार की और से दो ब्रिज बनाया जाएगा। इस मौके पर पूर्व बोरो चेयरमैन अनिमेष दास, पूर्व पार्षद वासिमुल हक, फाउंडेशन के अध्यक्ष सुजात हुसैन, सचिव सागिर आलम कादिरी, बेलाल खान, तृणमूल अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष मोहम्मद सयैद अफरोज, डॉ. मो. फारूक आजम, फरीदा नाज़, बंटी चक्रवर्ती सहित अन्य गणमान्य लोग मोजूद रहे। सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षक, समाजसेवी और पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान आसनसोल उर्दू फाउंडेशन की और से मुश्यारा का भी आयोजन किया गया।