सेवानिवृत्त रेलवे कर्मियों के संगठन की ओर से हुआ विजया मिलन
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 31 नंबर वार्ड अन्तर्गत बेलडंगाल के मिलन मेला सामुदायिक भवन में रेलवे एम्प्लाइज रिटायर्ड वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से विजया मिलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इनके अलावा जोनल सचिव सुखदेव प्रसाद, शाखा अध्यक्ष हीतलाल राम, शाखा सचिव पीसी दास, पीके दत्ता सहित इस संगठन के तमाम सदस्य उपस्थित थे। इस मौके पर सुखदेव प्रसाद ने कहा कि अब रेलवे की तरफ से जो पास दिये जाते है। वह अब पहले की तरह व्यवस्थित तरीके से नहीं मिल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आसनसोल में स्थित रेलवे अस्पताल में सेवानिवृत्त रेलवे कर्मियों का सही से इलाज भी नहीं हो रहा है। दवा चिकित्सक सबकी कमी है। इस संदर्भ में कई बार आसनसोल के डीआरएम से गुहार लगाई गई है। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। सुखदेव प्रसाद ने कहा कि अगर रेलवे ने उनकी इन समस्याओं का समाधान नहीं किया तो आने वाले समय में वह आसनसोल के डीआरएम कार्यालय के सामने धरने पर बैठेंगे। आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी ने उनकी इन समस्याओं के निराकरण के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।