विश्व डायबीटीज दिवस पर आसनसोल में हुए कई कार्यक्रम
आसनसोल । विश्व डायबीटीज दिवस पर आसनसोल लायंस क्लब उदयन की तरफ से आसनसोल नार्थ थाना की ओर से एक शिविर का आयोजन किया गया। यहां 245 लोगों के डायबीटीज की जांच की गई साथ ही 199 लोगों के आंखों की जांच की गई। इस मौके पर यहां लायन अशोक राय, लायन पीके नंदी, लायन नंदिता मुखर्जी, लायन स्नेहाशिष मजुमदार, समीर राय, नार्थ थाने के सेकेंड आफिसर शैलेन मान्ना उपस्थित थे। जिनकी निगरानी में इस शिविर का आयोजन किया गया। दुसरी तरफ विश्व डायबीटीज दिवस के अवसर पर लायंस क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर की ओर से आसनसोल के रवीन्द्र भवन से आसनसोल स्टेडियम तक जागरूकता रैली निकाली गई। लायंस क्लब आसनसोल ग्रेटर के सदस्यों ने लोगों में टोपी और टी शर्ट बांटे। इस मौके पर काजी नजरुल विश्वविद्यालय के वाइस चैंसलर साधन चक्रवर्ती, डॉ रघुवीर बैनर्जी, भास्कर गोराई, प्रदीप घटक, लायंस क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर के अध्यक्ष मनोज कुमार, लायन डॉ. जयशंकर साहा, लायन अंबिका मुखर्जी आदि उपस्थित थे।