असमसोल के कल्याणपुर डॉ. बीसी राय रोड इलाके से अतिक्रमण अभियान चलाकर दर्जनों दुकानें तोड़ी गई
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम की ओर से सोमवार की सुबह कल्याणपुर स्थित डॉ. बीसी राय रोड इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर दर्जनों दुकानों को तोड़ा गया। नगर निगम प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य श्याम सोरेन के नेतृत्व में निगम और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया। श्याम सोरेन ने कहा कि मंत्री मलय घटक और चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी के निर्देश पर कार्रवाई की गई। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं होगा। सनद रहे कि निगम चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा था कि छठपूजा के बाद अतिक्रमण के खिलाफ कदम उठाया जायेगा। वहीं बराकर में निगम के निर्देश के बाद लोगों ने खुद अतिक्रमण हटाया। आसनसोल निगम क्षेत्र के सभी जगहों पर से अतिक्रमण हटाया जाएगा। आसनसोल में प्रत्येक दिन चारो तरफ अतिक्रमण हो रहा है। सबसे ज्यादा आसनसोल के साउथ थाना के पास, बस्तीन बाजार, हाटन रोड इलाका में अतिक्रमण हो रहा है। लोग स्थायी पक्का की दुकान बना रहे है। इसे लेकर जाम की सबसे ज्यादा समस्या हो रही है। निगम प्रशासन इसके खिलाफ सख्ती से अभियान शुरू कर दिया है। इसे आम जनता में खुशी है।