Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

कोरोना दिशा निर्देश के साथ खुला विद्यालय


दुर्गापुर । दुर्गापुर के विधाननगर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल दुर्गापुर में मंगलवार को पश्चिम बंगाल सरकार की अनुमति के बाद विद्यालय छात्र – छात्राओं के लिए खुला। विद्यालय के मुख्य द्वार से लेकर हर तल पर शिक्षक और शिक्षिकाएं मुस्तैदी से कोरोना के नियमों का पालन करते हुए खड़े थे। जिससे बच्चों को असुविधा न हो। सभी बच्चे दो गज की दूरी बनाए हुए और मास्क पहने हुए विद्यालय में प्रवेश किया। इतने दिनों के बाद विद्यालय आने का हर्ष उनके चेहरों से स्पष्ट झलक रहा था। सैनिटाइज़्ड कक्षाएं बच्चों की उपस्थिति से रोशन हो गई। विद्यालय में छात्र -छात्राओं की कुल उपस्थिति लगभग 85 प्रतिशत थी। सरकारी निर्देशानुसार सोमवार से शनिवार तक विद्यालय विद्यार्थियों के लिए खुले रहेंगे जिसमें नवीं से लेकर बारहवीं के छात्र- छात्राओं को बुलाया जाएगा। 11वीं और 12वीं की नियमानुसार कक्षाए तो चलेंगी ही उसके साथ 16 नवम्बर से छात्र- छात्राओं की प्रैक्टिकल परीक्षा भी लेने की व्यवस्था है। खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम फिलहाल आयोजित नहीं किए जाएंगे। आपातकालीन स्थिति को ध्यान में रखते हुए कुछ आइसोलेशन कमरों की भी व्यवस्था की गई है। सभी बच्चों को पौष्टिक अल्पाहार और अपने- अपने पानी की बोतल लाने का भी निर्देश दिया गया था। जिसका उन्होंने पालन किया। मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए विद्यार्थियों को जंक फ़ूड से परहेज रखने की सलाह भी दी गई। हॉस्टल में पार्टीशन के द्वारा बच्चों में दूरी रखी गई। स्कूल का संचालन कोरोना के नियमों को ध्यान में रखते हुए किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *