सीनियर डीएससी चंद्रमोहन मिश्रा ने जरुरतमंदों को दोपहर का भोजन कराकर मनायी अपनी सालगिरह
आसनसोल । अमुमन लोग अपने परिवार के किसी का जन्मदिन या सालगिरह को मनाने के लिए बड़ी पार्टियों का आयोजन करते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपनी निजी खुशियों के दिन को सबके साथ साझा कर लेते है। गुरुवार को आसनसोल रेल मंडल के सीनियर डीएससी चंद्रमोहन मिश्रा ने यही किया। आसनसोल 13 नंबर मोड़ के पास बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति प्रांगण में आसनसोल रेल मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त चंद्र मोहन मिश्रा पंहुचे और अपनी शादी की सालगिरह को उन्होंने एक अनोखे अंदाज में मनाया। वह अपनी पत्नी और अपने बच्चे के साथ बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति पंहुचे और यहां जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया। उन्होंने अपने हाथों से इनको भोजन परोसा। यहां दर्जनों जरुरतमंदों को भोजन कराया गया। इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि आज बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति प्रांगण में आकर अपने शादी की सालगिरह इन जरूरतमंदों के साथ मनाकर काफी सकुन मिला।