विशिष्ट समाज सेवी कृष्णा प्रसाद ने किया फुटबॉल नॉक आउट टूर्नामेंट का उदघाट्न
आसनसोल । कल्ला इलाके में स्थित आपनजन क्लब की ओर से शनिवार को दिवंगत प्रलय मिश्रा और राजू बाउरी की याद में आयोजित नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाट्न विशिष्ट सामजसेवी सह व्यवसायी कृष्णा प्रसाद ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर एवं कीक मारकर किया। वहीं दिवंगत प्रलय मिश्रा और राजू बाउरी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया। उदघाट्न के पहले मैच में पंचगछिया और दुर्गापुर की टीमें आमने सामने थी। एक बेहद रोमांचक मैच में पंचगछिया की टीम ने टाई ब्रेकर में दुर्गापुर की टीम को परास्त कर दिया। प्रतियोगिता के आयोजकों ने कृष्णा प्रसाद को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। इस मौके पर टीएमसी नेता अरुप मंडल, गौर घोष, जौहर मिश्रा सहित आपनजन क्लब के सदस्य उपस्थित थे।