ओवरटेक की कोशिश में हुई दुर्गापुर में दुर्घटना, तीन घायल
दुर्गापुर । अक्सर सड़क पर जरुरत से ज्यादा जल्दबाजी हादसे का कारण बनती है। शनिवार को दुर्गापुर स्टेशन से सिटी सेंटर तक सबसे व्यस्त राज्य मार्ग पर डॉ. विधान चंद्र राय एवेन्यू पर ऐसा ही नजारा दिखा। जब एक दूसरे को ओवर टेक करने की कोशिश में लॉरी ट्रेलर और एक चार पहिया वाहन आपस में टकरा गए। जिससे तीन लोगों को चोटेआई है। घटना से इलाके में भारी हड़कंप मच गया।घटना की जानकारी मिलते ही कोकोवेन थाना की पुलिस और मुचिपाड़ा ट्रैफिक गार्ड की पुलिस मौके पर पहुंची। घटना में 3 लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को दुर्गापुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में क्षतिग्रस्त वाहनों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।हादसे के कारण सड़क पर कुछ देर तक जाम लग गया।