उर्दू अकादमी भवन में जनवरी महीने से लाइब्रेरी में शुरू होगी पढ़ाई
आसनसोल । पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से उर्दू भाषियों के शैक्षणिक विकास को लेकर काफी कोशिश की जा रही है। इसे लेकर पश्चिम बंगाल उर्दू अकादमी का गठन किया गया था। इस मौके पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए उर्दू अकादमी के पदाधिकारियों ने कहा कि उर्दू अकादमी के भवन के निर्माण का कार्य शुरु हो चूका है। सबसे पहले यहां लाइब्रेरी निर्माण का कार्य किया जाएगा आसनसोल कोलकाता इस्लामपुर से डब्ल्यूबीसीएस का इम्तिहान लिया जाएगा। जनवरी से लाइब्रेरी में पढने की सुविधा उपलब्ध होगी। पश्चिम बंगाल उर्दू अकादमी पूरे राज्य में उर्दू भाषियों के लिए काम कर रही है। उर्दू अकादमी के आसनसोल शाखा में 2015 से डब्ल्यूबीसीएस का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 12 दिसंबर से डब्ल्यूबीसीएस का प्रशिक्षण दिया जाना था। इसके लिए फार्म भी बांटे जाने थे लेकिन कोलकाता में निकाय चुनाव के कारण फिलहाल इस योजना को स्थगित रखना पड़ रहा है। पदाधिकारियों ने कहा कि कहा कि यहां डब्ल्यूबीसीएस का इम्तिहान लिया जाएगा। साथ ही यहीं निशुल्क प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। यहां बनने वाली लाइब्रेरी से ही छात्र छात्राएं पढाई की सामग्री प्राप्त कर सकेंगे। इस मौके पर नुजहत जैनब अवार्ड कमेटी के चेयरमैन प्रोफेसर दबीर अहमद तलत, शहमीद एसएमएस हैदर, इंजीनियर खुर्शिद गनी, नसीम अजिजि, शौकत अली सहित उर्दू अकादमी के तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।