रानीगंज में छोटे-छोटे बच्चों को दी गई पठन पाठन सामग्री
रानीगंज । रानीगंज के विशिष्ट समाजसेवी अमित मोर के नेतृत्व में एक कार्यक्रम का आयोजन कर छोटे-छोटे बच्चों को टी-शर्ट, चप्पल, चॉक्लेट और पठन पाठन सामग्री देने के साथ साथ रानीगंज के निजी अस्पतालों के नर्स, स्वास्थ्य कर्मियों को मोमेंटो और गुलदस्ता देकर कोरोना योद्धा के सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अड्डा के चेयरमैन
सह रानीगंज के विधायक तापस बैनर्जी मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित थे। इनके अलावा समाजसेवी अमित मोर, ज्योति सिंह, संजीव चंद्र, पंचम शाव सहित स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। कार्यक्रम को
संबोधित करते हुए अमित मोर ने कहा कि लगभग 500 बच्चों को टी शर्ट, चप्पल सहित पठन पाठन सामग्री का वितरण किया गया। इसके साथ ही निजी अस्पतालों के नर्सों को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया। अमित मोर ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है।