आसनसोल गौशाला में चार दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन 30 से
आसनसोल । आसनसोल एनएस रोड शिव मंदिर के पर स्थित आसनसोल गौशाला में 30 दिसम्बर सुबह 11 बजे से 2 जनवरी सुबह 11 बजे तक चार दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया है। समापन के दिन हवन, पूजन, पूर्णाहुति प्रसाद वितरण किया जाएगा।
।।नानक दुखिया सब संसार ।। ।।सो सुखिया जिन नाम आधार।। ।।हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे ।। ।।हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे।।
आसनसोल एन.एस रोड गौशाला सम्पर्क सूत्र -9382642806, 9932445180*