शीतला भगवती मंदिर के स्थापना दिवस पर पहुंचे विशिष्ट सामजसेवी कृष्णा प्रसाद, लिया आशीर्वाद
आसनसोल । आसनसोल डिपूपाड़ा बेलडंगाल स्थित मां शीतला भगवती मन्दिर में रविवार को स्थापना दिवस के मौके पर शिल्पांचल के विशिष्ट सामजसेवी कृष्णा प्रसाद विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे। कृष्णा प्रसाद शीतला भगवती की पूजा अर्चना करने के बाद हवन में किया। शीतला भगवती का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर मंदिर कमेटी की ओर
से कृष्णा प्रसाद को गुलदस्ता देकर एवं उत्तरीय ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। धार्मिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृष्णा प्रसाद ने कहा कि शीतला भगवती मंदिर को भव्य रूप दिया जाएगा। मंदिर के आधुनिकरण में जितना हो सके सहयोग करेंगे। ज्ञात हो कि रविवार की सुबह मंदिर के स्थापना दिवस को लेकर पूजा-अर्चना किया गया। वहीं हवन
का आयोजन किया गया। दोपहर भंडारा का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद के रूप में भोग वितरण किया गया। मौके पर मथुरा महतो, सुधीर राउत, प्रभात प्रसाद, सुमन राउत सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।