भाजपा की मानसिकता देश की संप्रभुता के लिए खतरनाक – सत्यजीत चैटर्जी
आसनसोल । माकपा की तरफ से आसनसोल के सिटी बस स्टैंड में एक सभा का आयोजन किया गया जहां माकपा नेता सत्यजीत चैटर्जी, हेमंत सरकार, जयदीप चक्रवर्ती, तापस मुखर्जी, विक्टर आचार्य, लुडु बक्सी, सुबीर नियोगी, अरुण पांडे सहित तमाम स्थानीय माकपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर सत्यजीत चैटर्जी ने कहा कि
आज ही के दिन 1992 में भाजपा नेताओं की शह पर अयोध्या में बाबरी मस्जिद को ढहाया गया था। उन्होंने कहा कि भाजपा की मानसिकता देश की संप्रभुता के लिए खतरनाक है। उन्होंने कहा कि भाजपा देश को धर्म के नाम पर जाति के नाम पर तोड़ना चाहती है। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार आज देश में विकास का कोई भी काम नहीं कर पाई है। यही वजह है कि वह लोगों का ध्यान भटकाने के लिए धर्म के नाम पर विभाजन की राजनीति करती है।