गुरु गोविन्द सिंह जी का जीवन त्याग और वीरता की मिसाल रहा है – सरदार बचन सिंह सरल
रानीगंज । साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी के गुरु गद्दी दिवस के अवसर पर बधाई देते हुए पश्चिम बंगाल सिख समाज के प्रमुख पदाधिकारी एवं वरिष्ठ पत्रकार सरदार बचन सिंह सरल ने कहा कि गुरु गोविन्द सिंह जी का जीवन त्याग और वीरता की मिसाल रहा है। अत्याचार और अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज उठाने एवं मानवता की गरिमा की रक्षा के लिए समर्पित महान योद्धाओं को मजबूत सेना बनाने के लिए श्री गुरु गोविन्द सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी। सरदार बचन सिंह सरल ने कहा कि 1699 ईस्वी में बैसाखी के दिन आनंदपुर साहिब में पांच प्यारों को अमृतपान करवा कर श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने उन्हें खालसा बनाया एवं गुरु साहिबान जी ने कहा था कि आज गुरु कलगीधर पातशाह श्री गुरु गोविंद सिंह जी साहिब का गुरु गद्दी दिवस है। गुरु साहिबान जी ने कहा था कि मेरे पश्चात अब गुरु ग्रंथ साहिब जी ही सिक्खों के गुरु होंगे। पूरी मानवता के गुरु गुरु ग्रंथ साहिब जी का हुकुम लेकर ही सभी सिखों को अपना जीवन यापन करना है एवं गुरु ग्रंथ साहिब जी के बताए हुए रास्ते पर चलकर अपना जीवन सफल बनाना है।