आसनसोल मंडल की ओर से महापरिनिर्वाण दिवस का पालन किया गया
आसनसोल । सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक, पूर्व रेलवे/आसनसोल कार्यालय में भारत रत्न डॉक्टर बी.आर. अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस का पालन किया गया। परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल ने बाबा साहब की तस्वीर पर पुष्पांजलि समर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित करके अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त किया। इस अवसर पर एम.के. मीना,
अपर मंडल रेल प्रबंधक-I /आसनसोल ने मंडल के शाखा अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ आसनसोल मंडल के विभिन्न संगठनों एवं मान्यता प्राप्त यूनियनों के प्रतिनिधियों के साथ उपस्थित थें
तथा उन्होंने भी भारतीय संविधान के जनक भारत रत्न डॉक्टर बी. आर .अंबेडकर की तस्वीर पर अपना श्रद्धा सुमन समर्पित किया। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बाबा साहब के कार्य तथा समाज के उन्नयन में उनके उत्कृष्ट योगदान को स्मरण किया।