ईसीएल के सोदपुर कोलियरी में हादसा, श्रमिक नेता की मौत
आसनसोल । सोमवार सुबह ईसीएल के सोदपुर इलाके के ओवरमैन 53 वर्षीय संजय माजी की धेमोमेन कोलियरी में कोयला खदान में चाल गिरने से मौत हो गई। कोलियरी में कांग्रेस के नेतृत्व वाले मजदूर संघ इंटक के सह-अध्यक्ष रहे संजय माजी कुछ दिन पहले उस समय सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने एक एजेंट से रिश्वत ली थी। हीरापुर थाना क्षेत्र के बीसी कॉलेज क्षेत्र निवासी संजय माजी एक श्रमिक हितैषी नेता के रूप में जाने जाते थे। सोमवार की सुबह, जब कोलियरी प्रबंधक एजेंटों
के साथ खदान में काम करने के लिए जा रहे थे, तभी अचानक एक कोयले का खंभा टूट गया । उनका चोट गंभीर होने के कारण अन्य खदान श्रमिको की मदद से उनको स्थानीय कोलियरी केंद्र ले जाने के बाद
ईसीएल के कल्ला की अस्पताल में भर्ती होने के कुछ देर बाद ही मौत हो गई। संजय माजी के निधन से कार्यकर्ताओं पर शोक की लहर छा गई । ईसीएल अधिकारियों ने सोमवार दोपहर तक मुआवजे की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली।