आसनसोल सुगम पार्क के फ्लैट में भयावह आग, दो कमरे का सारा सामान जल कर राख, लाखों की संपत्ति नष्ट
आसनसोल । आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत केएसटीपी संलग्न सुगम पार्क हाउसिंग के दिलीप अग्रवाल के चार मंजिला फ्लैट में मंगलवार शाम भीषण आग लग गई। आग काफी भयावह थी। आग में घर का सारा सामन जल कर राख हो गया। सुगम पार्क निवासी सुजात हुसैन ने कहा कि सुगम पार्क की चौथी मंजिल पर एक फ्लैट में आग लग गई और आग
चारों मंजिलों तक फैल गई। पहले एक दमकल की गाड़ी आई, उसके बाद दूसरा इंजन आग बुझाने और चौथी मंजिल पर मौजूद अन्य निवासियों को बचाने की कोशिश में जुटी। इसमें कई लोग फंस गये। एक वृद्ध महिला और दो बच्चों को बड़ी मशक्कत से बाहर से निकाला गया। उन्होंने बताया कि सुगम पार्क में 26 टावर है। लेकिन किसी भी
टावर में आग बुझाने का यंत्र नहीं है। आग की सूचना पाकर दमकल कर्मियों ने बंद फ्लैट के शीशे तोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया। सुजात हुसैन ने कहा कि आग लगने का कारण संभवतः शॉर्ट सर्किट हो सकता है। वहीं एक दूसरे व्यक्ति ने बताया कि गैस सिलिंडर ब्लास्ट होने से हुई। आग लगने के कारणों का सठीक जानकारी नहीं मिल पायी है। सूचना पाकड़ एसीपी तथागत पांडेय, आसनसोल नगर निगम के चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी, तृणमूल नेता राजा गुप्ता आदि मौके पर पहुंचे।
दकमल कर्मियों ने काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया। आग में लाखों का नुकसान हुआ है। वहीं घटना के कारण पूरे सोसाइटी में दहशत फैल गया। लोगों के फंसे होने से परिजन रोने -बिलखने लगे। लेकिन सोसाइटी के लोग, पुलिस एवं दमकल कर्मियों के तत्परता से स्थिति संभाला।