दो दिवसीय विश्व कवि सम्मेलन को लेकर हुई बैठक
अंडाल । उखड़ा के बंकोला क्षेत्रीय कार्यालय के पास स्थित गुलमोहर क्लब में द्वितीय दो दिवसीय विश्व कवि सम्मेलन की रुपरेखा निश्चित करने के लिए बैठक हुई। आगामी 5 एवं 6 जनवरी को दो दिवसीय विश्व कवि सम्मेलन का कार्यक्रम करने पर फैसला लिया गया। इस कवि सम्मेलन में राज्य के साथ साथ दिल्ली, मुंबई एवं देश के विभिन्न राज्यों के
अलावा बांग्लादेश के मशहूर कवियों को भी इस कार्यक्रम में बुलाया जाएगा। यहां फैसला लिया गया कि कोरोना के कारण अगर कोई उपस्थित नहीं हो पाते हैं तो वर्चुअल के माध्यम से उनको सुना जाएगा। कवि सम्मेलन के अलावा इन दो दिनों में पेंटिंग, नृत्य, संगीत के अलावा पुरुलिया के छौ नृत्य का कार्यक्रम किया जाएगा। इस विषय में नेशनल कोलफील्ड सिटीजन फोरम के चेयरमैन सुमित बनर्जी ने कहा कि बीते वर्ष इसी गुलमोहर क्लब में विश्व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसमें राज्यों के अलावा देश विदेश से कवि इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए थे। इस वर्ष भी सभी कवियों को बुलाया जाएगा जो अपनी अपनी रचनाओं से
श्रोताओं को समृद्ध करेंगे। उन्होंने बताया कि लोग किताबों से दूर होते जा रहे हैं लोगों को कविताओं के माध्यम से किताबों के करीब लाना एवं भारत की संस्कृति को बचाना हमारा मुख्य उद्देश्य होगा। इस बैठक में पांडेश्वर विधानसभा के विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती, नेशनल कोलफील्ड सिटीजन फोरम के चेयरमैन सुमित बनर्जी स्थानीय कवि तारापद हजरा, बंकोला क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी पंकज कुमार सोनेट मंडल डीआर बक्शी के अलावा अनेक गणमान्य व्यक्ति गण उपस्थित थे।