कोलकाता निकाय चुनाव में कांग्रेस सहित अन्य राजनीति पार्टियों पर तृणमूल की ओर से हमले के खिलाफ कांग्रेस ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन
आसनसोल । कोलकाता निकाय चुनाव को लेकर शुरू से ही विपक्ष की तरफ से टीएमसी पर हिंसा फैलाने का आरोप लगाया जा रहा है। नतीजा निकलने के बाद टीएमसी को दो तिहाई से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल होने के बाद भी आरोपों का सिलसिला अब भी जारी है। जिला कांग्रेस की तरफ से भी टीएमसी पर उनके प्रत्याशियों के साथ मारपीट करने के आरोप लगाए जा रहे हैं। इसी के खिलाफ बुधवार पश्चिम बर्दवान जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती के नेतृत्व में एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें कोलकाता नगर निगम चुनाव में टीएमसी की ओर से कांग्रेस कर्मियों पर हमला करने का आरोप लगाया गया। इसके पूर्व रवींद्र भवन के सामने से एक विरोध रैली निकाली गई। एसडीएम कार्यालय के सामने विरोध सभा में तब्दील हो गया। प्रतिनिधियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए देवेश चक्रवर्ती ने कहा कि जिस तरह से कोलकाता नगर निगम के 16 नंबर वार्ड के कांग्रेस प्रत्याशी रवि साहा को पुलिस के सामने टीएमसी समर्थकों द्वारा पीटा गया। उसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है। इन घटनाओं को लोकतंत्र के लिए खतरनाक बताते हुए देवेश चक्रवर्ती ने आशंका जतायी कि आने वाले समय में आसनसोल नगर निगम चुनाव में भी टीएमसी की तरफ से इसी तरह से पुलिस प्रशासन की मदद से विपक्ष पर हमले किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसी के विरोध में पूरे राज्य में प्रत्येक प्रशासनिक भवन के सामने कांग्रेस की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस मौके पर शशि दुबे, एसएम मुस्तफा, चंडी चटर्जी, चंडी बनर्जी, राजू दत्ता, सौभिक मुखर्जी, ताप्ती मुखर्जी, विश्वनाथ यादव, कंचन दे, मो. आजाद, मो. साकिर, सुकांत दास सहित अन्य मौजूद थे।