कोलकाता के निगम चुनाव में टीएमसी की जीत को शाहिद परवेज ने बताया भाजपा के अंत की शुरूआत
आसनसोल । कोलकाता निकाय चुनाव में टीएमसी की जीत पर आसनसोल के टीएमसी नेता शाहिद परवेज ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह जीत प्रत्याशित थी क्योंकि ममता बनर्जी ने पिछले दस सालों में जो कार्य किए हैं आज वह अन्य पार्टियों के नेताओं के लिए उदाहरण बन गई है। शाहिद परवेज ने कहा कि बीते बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी का नारा था खेला होबे और हर चुनाव में यह खेल मुसलसल जारी है। उन्होंने कहा कि अब यह खेल ममता बनर्जी को देश की प्रधानमंत्री बनाने के बाद ही थमेगा। उन्होंने बताया कि इन नतीजों से भाजपा अब खात्म के कगार पर पंहुच चूकि है। उन्होंने कहा कि भले कुछ पेड मीडिया अभी भी भाजपा को एक सियासी ताकत के रुप में दिखा रही है। लेकिन सच्चाई यह है कि भाजपा न तो अबी ताकतवर है न ही 2014 में ताकतवर थी। उन्होंने आंकड़े पेश करते हुए कहा कि 2014 में भी भाजपा को महज 33 फीसदी वोट मिले थे। विपक्ष में तालमेल का अभाव था। यही वजह है कि भाजपा जीत गई। उसके बाद कुछ पेड मीडिया के जरिए झुठ फैलाकर भाजपा सत्ता में काबिज रही। लेकिन अब जनता को सच्चाई समझ आ गई है और जो खेल बंगाल की धर्मनिरपेक्ष जनता ने बीते विधानसभा चुनाव में खेला वही खेल उत्तर प्रदेश में होगा और भाजपा को इस तरह से उखाड़ फेंका जाएगा कि वह वापस सत्ता में न आ सके। इस मौके पर मो. सैफ्फुदिन अंसारी उर्फ गुड्डू, सर्वेश पासवान, सैफुद्दीन अंसारी, दीपक गुप्ता, मो. आजिद, मो. कोमल, शमसुल हुदा, निर्मल दुकनिया, मो. कासिफ, जमिल सिद्दिकी, संजय साहनी, मो. सलीम खान, मो. अकबर आदि उपस्थित थे।