मारवाड़ी युवा मंच सिटी शाखा की ओर से सैकड़ो दिव्यांगों के बीच कृतिम अंग प्रदान शिविर लगाया गया
आसनसोल । राहा लेन स्थित म्युनिसिपल पार्क में मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा की ओर से एवं आसनसोल नगर निगम और श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के सहयोग से सैंकड़ों दिव्यांगों को कृत्रिम अंग प्रदान करने का कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि पश्चिम बर्दवान जिला शासक एस अरुण प्रसाद, आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी, एडीएम अभिजीत शेवाले, आइएनटीटीयूसी के जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक, आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के वाइस चेयरमैन डॉ. अमिताभ बासु, मानस दास, महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सीताराम बगड़िया, जगदीश बागड़ी, मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष सुदीप अग्रवाल, अध्यक्ष अभिषेक केडिया मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का उदघाटन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं अतिथियों को उत्तरीय ओढ़कर एवं एक पौधा देकर सम्मानित किया गया। उसके बाद अतिथियों ने कृतिम अंग प्रदान शिविर का दौरा किया। इस मौके पर पश्चिम बर्दवान जिला शासक एस अरुण प्रसाद ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए मारवाड़ी युवा मंच की सराहना की। इस प्रकार के सामाजिक कार्य में प्रशासन से भी मदद की जाएगी।वहीं आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी ने कहा कि यह कार्यक्रम बहुत ही पुण्य का है क्योंकि इस कार्यक्रम के माध्यम मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा ने इन सभी दिव्यांगों को स्वाबलंबी बनाने में मदद की है। वहीं पश्चिम बर्दवान जिला आईएनटीटीयूसी अध्यक्ष अभिजीत घटक ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा ने समाज के उन लोगों के बारे में सोचा जिनके बारे में कोई नहीं सोचता। उन्होंने आशा जताई कि अगर हर संगठन इसी तरह एकजुट समाज के लिए कुछ करने का ठान लें आने वाले समय में इस तरह के और भी कई कार्यक्रम किए जा सकेंगे। वहीं कार्यक्रम में जिनको कैलिपर दिए गए उनके लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई थी। वहीं कैलिपर पाने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि वह दुर्गापुर से आए है। एक दुर्घटना में उनका दाहिना पैर कट गया था। मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा की तरफ से उनको जो उपहार मिला है उससे वह सदैव उनके आभारी रहेंगे। सनद रहे कि इससे पहले 21 तारीख की आसनसोल के राहालेन इलाके में स्थित श्री श्याम मंदिर प्रांगण में इन लोगों के अंगों का माप लिया गया था। इस मौके पर अरुण पसरी, मुकेश शर्मा, पुनीत संतोरिया, अनिल मोहनका, दीपक तोदी, सियाराम अग्रवाल, चेतन अग्रवाल, संदीप दारुका, चंदन अग्रवाल, रौनक अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, कुणाल भूत, दिलीप तोदी, जीतू सिंह, मारवाड़ी महिला समिति के अध्यक्ष निर्मला गुटगुटिया सहित मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा, मारवाड़ी महिला समिति, मारवाड़ी अन्नता समिति सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आनंद पारीक ने किया।