पारंपरिक लोकगीत केटेगरी में आदित्य ने हासिल की यह उपलब्धि
चित्तरंजन । केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से आयोजित कला उत्सव 2021 में केवि चित्तरंजन के कक्षा ग्यारह, कला संकाय के छात्र आदित्य शंकर ठाकुर ने पारंपरिक लोकगीत केटेगरी में केविएस के राष्ट्रीय उपविजेता बनकर कोलकाता रीजन का परचम लहराया।आदित्य ने पारंपरिक लोकगीत केटेगरी में भोजपुरी लोकगीत गाकर यह उपलब्धि हासिल की। इस केटेगरी में केवि एयरफोर्स स्टेशन बिहटा, पटना बिहार के कक्षा बारहवीं के छात्र प्रिंस कुमार विजयी हुए। केवि चित्तरंजन के प्राचार्य प्रदीप कुमार टेलर ने कहा कि आदित्य ने अपने स्कूल के साथ दुर्गापर क्लस्टर और कोलकाता रीजन का मान बढ़ाया है। कोलकाता रीजन में यह उपलब्धि हासिल करने वाला आदित्य पहला छात्र बन गया है. केविएस दुर्गापर क्लस्टर के प्रभारी सह केवि सीएमआरआइ दुर्गापर के प्राचार्य हीरालाल के प्रोत्साहन और प्रेरणा से विद्यार्थी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। सनद रहे कि केवीएस अपने छात्रों के अंदर छुपी हर प्रतिभा को निकालने और निखारने के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का बड़े स्तर पर आयोजन करती है।इसी के तहत कला उत्सव-2021 का आयोजन किया।संगीत, नृत्य, चित्रकला आदि कुल नौ स्पर्धाओं में प्रतियोगिता हुई थी। जिसमें पारंपरिक लोकगीत स्पर्धा में आदित्य राष्ट्रीय स्तर पर उपविजेता बने।
कैसे आयोजन होता है प्रतियोगिता का —
प्राचार्य श्री टेलर ने बताया कि देशभर में कुल 1248 केवि है। छह से 10 केवि को लेकर एक क्लस्टर होता है और क्लस्टर के समूह को लेकर रीजन बनता है। पूरे देश में केवि के 25 रीजन हैं। किसी भी स्पर्धा के लिए छात्र को स्कूल स्तर पर, यहां से क्लस्टर और क्लस्टर से रीजन स्तर पर टॉप करने पर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलता है। आदित्य ने अपने केटेगरी में राष्ट्रीय उपविजेता बनने का गौरव हासिल किया है. जो पूरे रीजन के लिए गर्व का विषय है. कोरोना के कारण पूरी प्रतियोगिता ऑनलाइन हुई है।
2019 में एक भारत श्रेष्ठ भारत का केवि चित्तरंजन ने जीता नेशनल चैंपियन —–
वर्ष 2019 में आयोजित ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ प्रतियोगिता में केवि चित्तरंजन का प्रतिनिधित्व किया था।इस कार्यक्रम में इंटरनेशल (इजिप्ट) थीम पर लाइव संगीत पर नृत्य पेश करना था। प्राचार्य श्री टेलर ने बताया कि आदित्य ने इजिप्ट की एक कविता को सुर दिया और खुद म्यूजिक भी कम्पोज किया। कार्यक्रम में सिंथेसाइजर बजाते हुए खुद इजिप्ट का यह गाना भी गाया था। जिसपर केवि चित्तरंजन की टीम नेशनल चैंपियनशिप जीती थी।आदित्य इस टीम का प्रमुख हिस्सा थे। प्रतियोगिता दिल्ली में हुई थी
एक छोटे से गांव से उभरकर सामने आया है आदित्य—-
आदित्य सलानपुर प्रखंड के जीतपुर उत्तररामपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत गियाडोबा प्रांतपल्ली गांव का निवासी है।एक छोटे से गांव से निकलकर आदित्य ने राष्टीय स्तर पर केवि का प्रतिनिधित्व कर 2019 के चैंपियनशिप जीता और इसबार उपविजेता रहा। केवि दुर्गापुर क्लस्टर के प्रभारी हीरालाल, केवि चित्तरंजन के प्राचार्य श्री टेलर और सभी शिक्षकों ने आदित्य की इस उपलब्धि के लिए उसे बधाई दी।