आसनसोल निगम चुनाव के लिए वामफ्रंट ने 78 वार्डो की लिस्ट जारी की
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम चुनाव को लेकर गुरुवार को आसनसोल के अपकार गार्डन स्थित माकपा पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन किया गया। जहां आसनसोल के पूर्व सांसद वंश गोपाल चौधरी, गौरांग चटर्जी, सीपीआई के आर सी सिंह, पार्थो मुखर्जी, विनोद सिंह, भवानी आचार्या उपस्थित थे। वामफ्रंट की तरफ से आसनसोल नगर निगम के 106 मेंसे 78 वार्डों के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई । वंश गोपाल चौधरी का कहना था कि बाकी के वार्डों के लिए उम्मीदारों के नामों की घोषणा बाद मे की जाएगी। वंश गोपाल चौधरी ने विश्वास जताया कि आने वाले निकाय चुनाव में वामफ्रंट काफी अच्छा प्रद्रशन करेगी। उन्होंने बताया कि आने वाले निगम चुनाव में वामफ्रंट की असली टक्कर टीएमसी और भाजपा से है। वहीं आर सी सिंह ने चुनाव से पहले सीपीआई की नेत्री कविता यादव के टीएमसी में चले जाने को महत्वहीन बताया। इनका दावा था कि आने वाले निकाय चुनाव में इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। वहीं वंश गोपाल चौधरी ने कहा कि आसनसोल के जिन वार्डों में टीएमसी भाजपा के खिलाफ किसी लोकतांत्रिक प्रत्याशी के जीतने की संभावना होगी उनके पक्ष में वामफ्रंट अलग रणनीति अख्तियार कर सकती। जब इस बात का खुलासा करने को कहा गया तो उन्होंने इस रहस्य से पर्दा नहीं उठाया। वंश गोपाल चौधरी ने कहा कि टीएमसी के शासनकाल में आसनसोल नगर निगम के लोगों को नागरिक सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं मिला है। उन्होंने आरोप लगाया कि आसनसोल नगर निगम में रानीगंज, जामुड़िया एवं कुल्टी निकायों के विलय के बाद इन क्षेत्रों के लोगों को कोई नागरिक सुविधा नहीं मिली है।