अस्पताल में इलाजरत मरीज की मौत, चिकित्सकों पर लगा लापरवाही का आरोप, हंगामा
आसनसोल । आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत पुर्नदृष्टि आई एंड जेनरल अस्पताल में रूपनारायणपुर के रहने वाले 26 वर्षीय देवज्योति बरुआ के अस्पताल में इलाजरत अवस्था में मौत हो गयी। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया। इनका आरोप है कि अस्पताल में भर्ती देवज्योति का ठीक से इलाज नहीं किया गया था। यही वजह है कि उनकी मौत हो गयी। वहीं अस्पताल की तरफ से बताया गया कि जब देवज्योति बरुआ को अस्पताल लाया गया था तभी से उनकी हालत काफी नाजुक थी। उनको टीबी हुआ था और उनका वजन 80 प्रतिशत घट गया था। अस्पताल की तरफ से बताया गया कि मृतक के परिजनों को उन्हें कही और ले जाने की भी सलाह दी गई थी लेकिन परिवार वालों ने चिकित्सक की सलाह को नजरअंदाज कर दिया। हालांकि मृतक के परिजनों का आरोप है कि यह अस्पताल सिर्फ पैसे ऐंठने में लगा रहता है और इसे मरीज़ों से कोई सरोकार नहीं है। देवज्योति के पिता ने आरोप लगाया कि उनका बेटा भुखा प्यासा बेड पर पड़ा रहता था लेकिन अस्पताल की नर्सें उनकी तीमारदारी न करके अपने में ही मगन रहती थी। मृतक के पिता का साफ कहना था कि वह अपने बेटे की मौत पर इंसाफ चाहतें है।