आसनसोल नगर निगम चुनाव के टीएमसी प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी होते ही विभिन्न स्थानों पर टिकट न पाने वाले पुराने नेताओं के समर्थक नाराज
आसनसोल । राजनीति में सबसे कठिन काम है किसी चुनाव के लिए टिकट बंटवारे के बाद पार्टी में पनपने वाले असंतोष को काबु करना। गुरुवार को आसनसोल नगर निगम चुनाव के लिए टीएमसी की तरफ से सभी 106 वार्डों के टीएमसी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है। इस सूची में कई नए चेहरों को स्थान दिया गया है तो वहीं कई पुराने और कद्दावर नेतायों का पत्ता कट गया है। इसके बाद ही टीएमसी के अंदर असंतोष के स्वर उभरने लगे है। इन वरिष्ठ नेताओं को टिकट न मिलने से इनके समर्थकों में निराशा और नाराजगी दोनों है। सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक हर जगह टीएमसी आला कमान के इस फैसले का विरोध किया जा रहा है। कुल्टी में भी ऐसा ही कुछ दिखा। कुल्टी इलाके के कार्यकर्ता मीर हाशिम के टिकट न मिलने से खासे नाराज है। वह इसके लिए टीएमसी नेताओं को कटघरे में खड़ा कर रहे है। विदित हो कि मीर हाशिम प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य रहने के साथ साथ पिछले बोर्ड में एमआईसी भी थे। ऐसे एक कद्दावर नेता को टिकट न दिए जाने पर उनके समर्थकों में भारी नाराजगी है। मीर हाशिम ने भी कहा कि वह टीएमसी के इस फैसले से हताश है। उन्होंने बताया कि व दो बार के पार्षद रह चूके हैं। पार्टी के सबसे खराब समय में उन्होंने पार्टी का साथ दिया लेकिन आज जब पार्टी के अच्छे दिन आए हैं तो उनको हाशिए पर धकेल दिया गया। उन्होंने बताया कि इससे उनके समर्थकों में नाराजगी है। वह चाहते हैं कि वह निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ें। उन्होंने कहा कि जो उनके समर्थक चाहते हैं वह वही करेंगे। विदित हो कि मीर हाशिम अकेले ऐसे बड़े नेता नहीं है जिनको इस बार टिकट नहीं मिला है। पूर्व उपमेयर तब्बसुम आरा, पूर्व एमएमआईसी लखन ठाकुर, पुर्णशशि राय, अंजना शर्मा का भी टिकट काट दिया गया। दुसरी तरफ रेलपार के हेवीवेट टीएमसी नेता पूर्व बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर को भी टिकट न मिलने से उनके समर्थकों में असंतोष व्याप्त है। आज दोपहर को गुलाम सरवर ने रेलपार के जहांगिरि मोहल्ला में आम जनता की सभा बुलाई है। जनता उन्हें चुनाव लड़ने के लिए समर्थन करेगी तो वह निर्दल से चुनाव लड़ेंगे।