29 नंबर वार्ड में उठे बगावती सुर टिकट न मिलने से नाराज रेखा सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में उठाया नामांकन पर्चा
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 29 नंबर वार्ड के लिए रेखा सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में नामांकन पर्चा उठाया। विदित हो कि इस वार्ड से टीएमसी की तरफ से कविता यादव को टिकट दिया गया है। कविता यादव हाल ही में टीएमसी में आईं है। पहले वह इसी वार्ड से सीपीआई की टिकट पर पार्षद थी। निर्दलीय के रुप में अपना नामांकन पर्चा उठाने के बाद रेखा सिंह ने कहा कि वह वर्ष 2015 में इस वार्ड से टीएमसी की प्रत्याशी थी। पश्चिम बर्दवान जिले की कार्यकारी अध्यक्ष भी थी। उन्होंने कहा कि पार्षद न होते हुए भी उन्होंने इस वार्ड के लिए काफी काम किया है । चाहे वह पानी हो या बिजली, निकासी व्यवस्था हो या फिर सड़क मरम्मत। हर मुलभुत सुविधा को लोगों तक पंहुचाने के लिए उन्होंने काफी जद्दोजहद की है। लेकिन हाल ही में सीपीआई से टीएमसी में आईं कविता यादव को टिकट दे दिया गया जो कि पुराने टीएमसी कर्मियों के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि बतौर पार्षद कविता यादव ने इस वार्ड में विकास का एक भी काम नहीं किया है। लेकिन फिर भी उनको पैसे की ताकत के कारण टिकट दे दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि आसनसोल के नेता सिर्फ पैसा देखते है। नेताओं के पार्टी के प्रति समर्पण को नहीं देखते। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि आज वह बतौर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतर रही है।