अमरनाथ चैटर्जी ने तृणमूल कांग्रेस स्थापना दिवस पर केक काटकर शुरू किया जनसंपर्क अभियान
आसनसोल । तृणमूल कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार आसनसोल नगर निगम के 44 नंबर वार्ड स्थित एनएस रोड पर स्थित गणेश ट्रांसपोर्ट परिसर में टीएमसी की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां इस वार्ड से टीएमसी के उम्मीदवार अमरनाथ चैटर्जी ने पार्टी का झंडा लहराया और केक काटा। समर्थकों में केक को बांटा गया। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों से मुखातिब होते हुए अमरनाथ चैटर्जी ने कहा कि उनको पार्टी ने इस वार्ड की सेवा करने के लिए चुना है। वह पुरी निष्ठा के साथ काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में पूरे बंगाल के साथ साथ शिल्पांचल में जो कार्य किए गए हैं। उसकी बिनाह पर वह कह सकते हैं कि जनता टीएमसी के साथ है। उन्होंने दावा किया कि सितंबर महीने के चक्रवाती तुफान गुलाब के कारण जो तबाही हुई थी उसके बाद टीएमसी और उसके विभिन्न शाखा संगठनों के लोगों ने ही लोगों तक राहत पहुंचाने का काम किया था। बाजार क्षेत्र के व्यापारियों को जो नुकसान हुआ था ममता बनर्जी के निर्देश पर निगम की तरफ से उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निदान किया गया था। इसके बाद अमरनाथ चैटर्जी इलाके में जनसंपर्क अभियान चलाया और जनता से टीएमसी के पक्ष में मतदान करने का अनुरोध किया। इस मौके पर टीएमसी नेता मुकेश शर्मा, राकेश केडिया, भुनेश्वर भगत, विमल जालान, बंटी साव, दिनेश सिंह, जीतु सिंह, मो. पुतुल, रिंकु साव, ढिल्लु भगत सहित इस वार्ड के तमाम टीएमसी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।