निगम के पूर्व बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर की 13 वर्ष बाद घर वापसी
बर्नपुर । आसनसोल नगर निगम चुनाव के तारीखों की घोषणा होते ही भाजपा, टीएमसी और वामफ्रंट ने अपने अपने प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी कर दी थी । सिर्फ कांग्रेस ने ही यह सूची जारी नहीं की थी। शनिवार जब कांग्रेस की तरफ से यह सूची जारी की गई तो देखा गया कि टीएमसी से नाराज कई नेताओं को कांग्रेस ने टिकट दिया है । इनमें सबसे प्रमुख नाम है पूर्व बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर का है। कांग्रेस ने जो सुची जारी की है उसमें तृणमूल कांग्रेस के कई विक्षुब्ध शामिल हुए हैं। आसनसोल नगर निगम चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस द्वारा सूची जारी करने के बाद टिकट न मिलने से नाराज गुलाम सरवर ने 8 साल बाद घर वापसी की है । विदित हो कि गुलाम सरवर दिसंबर 2013 में कांग्रेस छोड़कर तृणमूल में शामिल हुए थे। वह फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए। इनके अलावा शाहबुद्दीन राजू भी कांग्रेस में शामिल हो गए । इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती, कार्यकारी अध्यक्ष हरजीत सिंह, जिला महासचिव शशि दुबे, शाह आलम आदि मौजूद थे। सभी कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस में वापसी कर रहे नेताओं का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।