गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश की मांग को लेकर पथसभा
आसनसोल । बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से आसनसोल के भगत सिंह मोड़ पर उनके स्टैच्यू के सामने पथसभा का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से गुरु गोविन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व यानी 9 तारीख को राष्ट्रीय अवकाश करने की मांग की। इस संदर्भ में बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव सुरेंद्र सिंह ने कहा कि गुरु गोविन्द सिंह ने देश की आजादी के लिए अपने परिवार के 26 लोगों का प्राण न्योछावर कर दिया लेकिन आजतक उनके बलिदान को वह उचित सम्मान नहीं मिला है जो उनको मिलना चाहिए था। उन्होंने कहा कि गुरु गोविन्द सिंह ने न सिर्फ सिख धर्म बल्कि अन्य धर्मो की रक्षा के लिए भी अपने परिवार सदस्यों का बलिदान दिया। यह उनके बलिदानों का नतीजा है कि आज हम एक आजाद देश में सांस ले रहें हैं। उन्होंने कहा कि वह केंद्र सरकार से अपील कर रहें है कि गुरु गोविन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व पर राष्ट्रीय अवकाश की घोषणा की जाए। इसे लेकर जिला शासक के मार्फत राज्य की मुख्यमंत्री व राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया। ताकि उनकी मांग उनके मार्फत देश के प्रधानमंत्री तक पहुंचे। मौके पर मनमोहन सिंह, परमजीत सिंह, मुख्तार सिंह, रामू सिंह, कश्मीरा सिंह, जोगा सिंह सहित दर्जनों सिख सामाज के सदस्य मौजूद थे।