भाजपा उम्मीदवारों ने मां घाघरबुढ़ी मंदिर में पूजा कर मंगलवार से चुनाव प्रचार में उतरे
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम चुनाव में अपने प्रत्याशियों की जीत की कामना करते हुए मंगलवार भाजपा की तरफ से घाघरबुढ़ी मंदिर में पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप दे, विधायक डॉ अजय पोद्दार, भाजपा प्रदेश कमेटी सदस्य कृष्णेन्दू मुखर्जी सभी लगभग भाजपा के सभी उम्मीदवार मौजूद थे। मौके पर कृष्णेंदु मुखर्जी ने कहा कि निगम चुनाव के लिए भाजपा ने 102 वार्डों में अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। कृष्णेंदु मुखर्जी ने कहा कि वह सभी वार्डों में प्रत्याशी देना चाहते थे लेकिन अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों के चार प्रत्याशी नामांकन केंद्र में जाकर लौट कर आ गए। उन्होंने टीएमसी पर इन लोगों को डराने धमकाने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि एक अल्पसंख्यक प्रत्याशी ने भाजपा से नामांकन भरा है। वहीं 23 नंबर वार्ड से पिछली बार भाजपा का पार्षद होने के बाद भी इसबार वह अपना काम प्रत्याशी नहीं दे सके इसपर भी उन्होंने टीएमसी पर ही आरोप लगाते हुए कहा कि वह प्रत्याशी भी नामांकन स्थल से लौट कर आ गया क्योंकि उसको भी डराया गया था । उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ सारे सबूतों के साथ वह पुलिस में शिकायत करेंगे। वहीं उन्होंने इस बात से साफ इंकार किया कि टीएमसी में शामिल होने वाले पिंटु मुखर्जी उनके दल के प्रत्याशी पिंटु मुखर्जी नहीं हैं। साथ ही मलय घटक के उस बयान पर भी पलटवार करते हुए कहा कि जिसमें मलय घटक ने दावा किया था कि धीरे-धीरे भाजपा के सभी प्रत्याशी टीएमसी में आ जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह तो वक्त ही बताएगा।