आसनसोल निगम चुनाव : नामांकन जांच प्रकिया में 5 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द
परितोष सान्याल
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम चुनाव को लेकर बीते 3 तारीख को नामांकन पर्चा दाखिल करने की अंतिम दिन थी। वहीं मंगलवार को सुबह से ही नामांकन पर्चो की जांच की गई। जांच के दौरान 5 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द कर दिया गया। उनमें से एक राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से है, एक जनता दल (यूनाइटेड) और अन्य तीन निर्दलीय उम्मीदवारो है। निगम के 106 वार्डो में तृणमूल ने सभी केंद्रों पर उम्मीदवार उतारे लेकिन भाजपा चार वार्डों में उम्मीदवार नहीं उतार सकी। इसी प्रकार वाम मोर्चा दो सीटों पर उम्मीदवार नहीं उतार सकी। हालांकि, सबसे खराब स्थिति राष्ट्रीय कांग्रेस में है। वह 106 सीटों में से केवल 55 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस बार 459 उम्मीदवारों के नामांकन सही थे। आसनसोल नगर निर्वाचन अधिकारी (एमआरओ) अभिज्ञान पांजा के नेतृत्व में मंगलवार को प्रत्येक नामांकन की जांच की गयी। जांच के दौरान पाया गया कि कांग्रेस की उम्मीदवार दीपमाला पाल दो वार्ड से नामांकन की थी। उन्हें एक वार्ड में छोड़कर वार्ड नंबर 79 को रद्द कर दिया गया है। वहीं जनता दल यूनाइटेड के वार्ड नंबर 77 के उम्मीदवार महेंद्र यादव का नामांकन गलत बताकर खारिज कर दिया गया है। इसी तरह आसनसोल उत्तर के वार्ड नंबर 22 और कुल्टी के वार्ड नंबर 70 और 105 में तीन निर्दलीय उम्मीदवारों के नामांकन रद्द कर दिए गए है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार तृणमूल कांग्रेस की ओर से 106, वाम मोर्चे से 104 नामांकन, कांग्रेस से 55 नामांकन और भाजपा की ओर से 102 एवं निर्दल से 86 नामांकन सही पाए गए।