दुर्गापुर में जीम खोलने की मांग को लेकर अनुमंडल कार्यालय के सामने मालिकों के प्रदर्शन
दुर्गापुर । जिम के मालिकों ने शुक्रवार को दुर्गापुर अनुमंडल कार्यालय के सामने जिम (लाइब्रेरी) खोलने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। हाथों में तख्तियां लेकर काफी देर तक प्रदर्शन किया। सिटी सेंटर फाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि दुर्गापुर के सभी जिम कोरोना के चलते बंद कर दिए गए हैं। जिससे जिम मालिकों को परेशानी हो रही है। इस बीच सभी जिम मालिकों ने प्रशासन से कोरोना की नियमों के पालन कर इसे खोलने की अपील की है। लेकिन इसके बाद भी प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। नतीजतन, दुर्गापुर शहर में 103 जिम बंद होने से जिम से जुड़े एक हजार से अधिक कर्मचारियों के लिए आर्थिक तंगी का अंदेशा है। जिम के मालिकों ने शुक्रवार को जिम को फिर से खोलने की मांग को लेकर दुर्गापुर सिटी सेंटर स्थित अनुमंडलीय कार्यालय के सामने धरना दिया। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से भी आवेदन किया है कि जिम को अविलंब खोला जाय। जिम के मालिकों ने कहा कि प्रशासन को दुर्गापुर शहर में सभी जिम को सरकारी नियमों के अनुसार खोलने के लिए कदम उठाना चाहिए। नहीं तो आगामी 15 तारीख से लगातार आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।