पीस इंडिया को मिला कोरोना योद्धा का सम्मान
रानीगंज । शनिवार शाम को रानीगंज चेंबर आफ कामर्स की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन सभी व्यक्तियों और संस्थाओ को कोरोना योद्धा के सम्मान से नवाजा गया जिन्होंने कोरोना काल में काफी अच्छा काम किया। इसी क्रम में पीस इंडिया को भी सम्मानित किया गया। आपको बता दें कि पीस इंडिया की तरफ से कोरोना की
पहली और दुसरी लहर के दौरान कई सामाजिक कार्यो को अंजाम दिया गया है। इनमें जरुरतमंदों तक भोजन पंहुचाना, मास्क, सैनिटाईजर, हैंडवाश का वितरण करना साथ ही कोरोना को लेकर समाज में जागरुकता अभियान चलाना प्रमुख हैं। आम आदमी के साथ साथ समाज की भलाई के लिए पीस इंडिया के सदस्य 24 घंटे तत्पर रहे। यही वजह है कि
रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से पीस इंडिया को कोरोना योद्धा के सम्मान से नवाजा गया जिसे पीस इंडिया की तरफ से संगठन के जिला आर्गेनाइजिंग सचिव शेख जाकिर ने रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव अरुण भरतिया के हाथों से ग्रहण किया। अरुण भरतिया ने शेख जाकिर को पुरस्कार के अलावा शाल और फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।