महिलाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन, हुआ रंगारंग कार्यक्रम
आसनसोल । साउथ बंगाल फेडरेशन ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और अपना आंगन – गंधर्व कला संगम के संयुक्त तात्त्वधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्क्ष में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। जिसका समापन गुरुवार रात इवलिन लॉज में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के द्वारा धूम धाम से किया गया। कुल 22 महिला प्रतिभागियों को डिप्टी मजिस्ट्रेट महाश्वेता विश्वास ने प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किया। इसके अलावा रानीगंज निवासी सुरभि मोदी, आसनसोल की सलोनी बर्णवाल सहित 4 प्रशिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के सॉस, अचार, चटनी, केक आदि का व्यवसायिक उत्पादन सह बिक्री का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में एसबीएफसीआई एवं अपना आंगन-गंधर्व कला संगम से जुड़ी सोनिया पचसिया, वैभवी फाउंडेशन की संस्थापिका पुष्पा बागडी, लीगल एड्स कमिटी की नबनीता बैनर्जी, गंधर्व कला संगम की शाश्वती चैटर्जी को भी महिला सशक्तिकरण में एक अहम भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संचालक जगदीश बागडी ने आश्वासन दिया की प्रशिक्षित महिलाओं को स्वनिर्भर रूप से सिखाये गये खाद्य उत्पादनों का व्यासायिकीकरन करने में जो भी उपकरण आदि की जरूरत होगी उसे दोनो संस्था मिल कर पूर्ण करेगी।
कार्य क्रम को सफल बनाने में एसबीएफसीआई के सदस्य मुकेश तोदी, बीके बर्णवाल, मोनीदीपा भट्टाचार्जी आदि की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता वी के धल्ल ने की। कार्यक्रम में पवन गुटगुटिया, अजय खेतन, हरिनारायण अग्रवाल, अनूप कुमार आदि उपस्थित थे। वहीं जामुड़िया चेम्बर के भूतपूर्व सचिव एवं एसबीएफसीआई के आजीवन सदस्य अजय खेतान ने शाश्वती चैटर्जी से आग्रह किया की गंधर्व कला संगम की शाखा अगर जमुरिया में खोली जाये तो ग्रामीण महिलाओं को और भी लाभ होगा। इसपर शाश्वती चैटर्जी ने आस्वसन दिया की इस दिशा में उनका हर प्रकार का सहयोग रहेगा।