मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल ने आसनसोल मंडल के भीमगढ़ – पलास्थली सेक्शन का निरीक्षण किया
आसनसोल । परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक, पूर्व रेलवे, आसनसोल ने बी.के. त्रिपाठी अपर मंडल रेल प्रबंधक-2 के साथ शुक्रवार को आसनसोल मंडल के भीमगढ़ – पलास्थली सेक्शन का इसे यात्री सेवाओं के लिए फिर से खोले जाने को लेकर सर्वेक्षण किया। उन्होंने इस दौरान खास तौर पर पलास्थली और लक्ष्मणपुर स्थित स्टेशन भवनों तथा स्टेशन के आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया। इस निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक के साथ के. कुमार/वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय), एस.बी. सिंह/ वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, सी.एम. मिश्रा/वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त और ए.के. दास/वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी उपस्थित थे।