एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स का किया गया उदघटना
आसनसोल । कल्याणपुर हाऊसिंग स्थित श्रम कार्यालय में स्टेट लेबर इंस्टिट्यूट आसनसोल शाखा में एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स का उदघटना किया गया। उदघाटन स्टेट लेबर इंस्टिट्यूट ऑफ पश्चिम बंगाल के निदेशक संदीप नंदी, उपश्रम आयुक्त सुदीप्त सामंत, चंद्रचुड़ पान, अनुज चक्रवर्ती आदि ने शाखा का उदघाटन फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया। शाखा में वर्षीय मानव संसाधन एवं श्रम कल्याण में स्नातकोत्तर डिप्लोमा कोर्स पढ़ाया जाएगा। नियमित स्टूडेंट के लिए कोर्स की फीस 8000 रुपये प्रति वर्ष है। किसी संस्थान या प्रतिष्ठान में कार्य किसी प्रशिक्षु स्टूडेंट पाठ्यक्रम के लिए 12 हजार रूपये का भुगतान करना होगा। पाठ्यक्रम पूरा करने वाले स्टूडेंट्स को विभिन्न कारखानों और संगठनों में श्रम कल्याण अधिकारी के रूप में काम करने का अवसर मिलेगा।