एयर क्वालिटी को बेहतर करने के लिए नगर निगम में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक
आसनसोल । आसनसोल में एयर क्वालिटी को बेहतर करने के लिए नगर निगम में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई जिसमें अर्बन डेवलपमेंट एंड म्युनिसिपल अफेयर्स विभाग की एडिशनल सेक्रेटरी पापिया घोष चौधरी, कमिश्नर नितिन सिंघानिया सहित तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे। पपिया घोष चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि शुक्रवार की बैठक में आसनसोल के एयर क्वालिटी को लेकर बातचीत हुई । उन्होंने बताया कि पिछले साल आसनसोल में एयर क्वालिटी में काफी सुधार आया है। इसके पीछे निगम द्वारा सड़कों पर पानी का छिड़काव करना, पॉट होल्स को भरना, पौधारोपण करना प्रमुख कारण रही। उन्होंने बताया कि आज की बैठक में पुलिस के अधिकारी थे। उनसे अनुरोध किया गया कि ट्रैफिक सिग्नल्स पर टाइमर लगाया जाए। निर्माण कार्य जहां होते है। वहां निर्माण सामग्री पर नेटिंग किया जाए। पापिया घोष चौधरी ने कहा कि आने वाले समय में नई पीढ़ी को प्रदूषण को रोकने के लिऐ सम्मिलित करना होगा। उन्होंने आशा जताई कि आने वाली पीढ़ी ही राज्य में प्रदूषण की रोकथाम के कारगर कदम उठाएगी। इसकेे साथ ही उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम द्वारा हर घर में दो डस्टबिन दिए गए हैं जिनमें अलग अलग तरीके का कूड़ा दला जाता है। वहीं नितिन सिंघानिया ने कहा कि क्या आज आसनसोल में एयर क्वालिटी को लेकर एक समीक्षा बैठक हुई इसमें कोलकाता से उच्च अधिकारी भी आए थे। बीते वित्तीय वर्ष में आसनसोल में एयर क्वालिटी में काफी सुधार आया है। इसके लिए आसनसोल नगर निगम द्वारा सड़कों पर पानी का छिड़काव, पौधा रोपण सहित तमाम कदम लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में आसनसोल के विभिन्न इलाकों में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे। जिससे पेट्रोल और डीजल की गाड़ियों में कमी लाई जा सके। वह पेट्रोल का मिट्टी के तेल से जो लोग वाहन चलाते हैं उन पर भी सख्त कार्रवाई करने की बात कही।