आसनसोल साउथ ब्लाक कांग्रेस कमिटी ने कांग्रेस पार्षदों को किया सम्मानित
आसनसोल । आसनसोल साउथ ब्लॉक कांग्रेस कमिटी की तरफ से तीन विजयी कांग्रेस पार्षदों को सम्मानित किया गया। 28 नंबर वार्ड के कांग्रेस पार्षद गुलाम सरवर, 25 नंबर वार्ड के कांग्रेस पार्षद एसएम मुस्तफा, 59 नंबर वार्ड से कांग्रेस पार्षद ज़ाकिर हुसैन को सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व पार्षद अशोक राय, ब्लॉक अध्यक्ष शाह आलम, मोहम्मद तनवीर, शौविक मुखर्जी, जग्गू दास आदि उपस्थित थे। इस मौके पर गुलाम सरवर ने कहा कि बीते नगर निगम चुनाव में टीएमसी की तरफ से जिस तरह की धांधली की गई वह सब जानते है। उन्होंने कहा कि टीएमसी का कोई भी पार्षद अपने दिल पर हाथ रखकर यह नहीं कह सकता की वह बिना धांधली के जीता है। गुलाम सरवर ने कहा की आने वाले आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में आसनसोल के 106 वार्डो की जनता इसका अपने वोट के जरिए इसका जवाब देगी। उन्होंने दावा किया कि इन चुनावों में लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर मिलेगा क्योंकि इन चुनावों में केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात रहेगी। उन्होंने कहा कि यह काफी हैरान करने वाली बात है क्योंकि बीते विधनसभा चुनाव में टीएमसी को इतना भरी बहुमत मिला था और ममता बनर्जी कहती है कि वह 74 जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं फिर टीएमसी को यह सब करने की क्या जरूरत थी।