भाजपा को है आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में जीत का भरोसा – दिलीप दे
आसनसोल । 12 अप्रैल को आसनसोल में लोकसभा के उपचुनाव होगा। रविवार को टीएमसी की तरफ से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शत्रुघ्न सिन्हा को पार्टी का उम्मीदवार घोषित कर दिया। इसे लेकर पश्चिम बर्दवान जिला भाजपा अध्यक्ष दिलीप दे ने कहा कि टीएमसी कोई पार्टी नहीं वह एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है। जिसका मालिक एक है यही वजह है कि उन्होंने इतनी जल्दी ही आसनसोल में प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी। जबकि भारतीय जनता पार्टी एक संगठनात्मक दल है जिसका एक लोकतांत्रिक ढांचा है जहां कोई भी फैसला काफी सोच विचार और कई स्तरों पर विचार विमर्श के बाद लिया जाता है। उन्होंने कहा कि अभी पार्टी के विभिन्न स्तरों में इस विषय पर विचार विमर्श चल रहा है और बहुत जल्दी ही पार्टी की तरफ से प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। वहीं शत्रुघ्न सिन्हा पर तंज कसते हुए कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा पहले भाजपा में थे लेकिन उन्होंने पार्टी विरोधी काम किया और शायद यही वजह है कि ममता बनर्जी ने उनको आसनसोल से लोकसभा का टिकट लिया है। उन्होंने कहा कि आसनसोल के लोग फिल्म स्टारों और बाहर से आए प्रत्याशियों से पूरी तरह से ऊब चुकी है और विश्वास जताया कि सीट भाजपा की है और इस बार भी भाजपा इस सीट को जीतने में सफल रहेगी।