भाजपा को लोकसभा उपचुनाव में मिलेगी तीन लाख से ज्यादा मतों से विजय
आसनसोल । 12 अप्रैल को होने वाले आसनसोल लोकसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा और टीएमसी दोनों पार्टियों ने ही ताल ठोकना शुरू कर दिया है। भाजपा के जिला सचिव साधन राउत ने कहा कि शिल्पांचल में टीएमसी की गुटबाजी इतनी ज्यादा है कि उनके पास लोकसभा में यहां से बनाने लायक कोई प्रत्याशी नहीं है। यही वजह है कि उनको पटना से एक बाहरी व्यक्ति को प्रत्याशी बनाना पड़ा। उन्होंने कहा कि भाजपा शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर बिल्कुल चिंतित नहीं है। उनको पूरा विश्वास है कि आसनसोल की जनता इस बार भी आसनसोल लोकसभा सीट पर भाजपा को विजयी बनाएगी और भाजपा इस बार तीन लाख से ज्यादा मतों से विजयी होगी। उन्होंने कहा कि आसनसोल की जनता नरेंद्र मोदी के साथ है और उन्होंने टीएमसी को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें माद्दा है तो वह बिना बूथ कैपचरिंग और आतंक के चुनाव जीतकर दिखाएं। उन्होंने कहा कि जितेंद्र तिवारी यहां पर तथाकथित बंगालियों से ज्यादा बांग्ला संस्कृति को सम्मान देते हैं। यही वजह है कि आसनसोल लोकसभा केंद्र में हर वर्ग हर समाज के लोग जितेंद्र तिवारी के साथ है। भाजपा के साथ है और भाजपा को तीन लाख से ज्यादा मतों से विजय मिलेगी।