आसनसोल नार्थ चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से मेयर विधान उपाध्याय को किया गया सम्मानित
आसनसोल । आसनसोल नार्थ चेंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से मेयर विधान उपाध्याय, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी और घोषित उपमेयर अभिजीत घटक को सम्मानित किया गया। इस मौके पर आसनसोल नार्थ चेंबर ऑफ कॉमर्स के तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे। संगठन के अध्यक्ष मनदीप सिंह लाली ने बताया कि पिछले नगर निगम चुनाव के बाद जब नई बोर्ड का गठन हुआ और विधान उपाध्याय मेयर और अमरनाथ चटर्जी चेयरमैन बने। संगठन की तरफ से उनको सम्मानित किया गया। उन्होंने आशा जताई कि पिछले बोर्ड के दौरान जिस तरह से आसनसोल के विकास के काम किए गए थे। इस बार भी बोर्ड के नेतृत्व में आसनसोल का विकास और आगे बढ़ेगा और लोगों को सभी प्रकार की नागरिक सुविधाएं मिलेंगी। इस मौके पर मनदीप सिंह लाली के अलावा मनोज भास्कर, देवाशीष सिंह, कपिल देव प्रसाद महतो, ज्वाइंट सेक्रेट्री रंजीत सिंह, रामअवतार अग्रवाल आदि उपस्थित थे।