चलती कोयला लदे डंपर में भीषण आग, अफरा तफरी
पांडवेश्वर । पांडवेश्वर थाना के खोट्टाडीही मोड़ के पास नेशनल रोड नंबर 60 पर एक चलती कोयला लदे डंपर में अचानक आग लग गई। स्थानीय सूत्रों के अनुसार कोयला लदा डंपर पांडवेश्वर से हरिपुर की ओर जा रहा था। प्रारंभिक अनुमान यह है कि आग किसी तरह के शॉर्ट सर्किट से लगी है। नियमित रखरखाव के अभाव में आग लगी है। सिस्टम की मदद से आग पर काबू पाया गया। एक प्रत्यक्षदर्शी अभिजीत चटर्जी ने कहा कि जब उन्होंने चलती गाड़ी में आग देखी तो वह डर गए। चालक और उसमें सवार किसी तरह सड़क के किनारे वाहन को रोककर अपनी जान बचाने में सफल रहे। पुलिस को तुरंत सूचित किया गया। पुलिस और दमकल की एक इंजन मौके पर पहुंची।