लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर सत्ता पक्ष टीएमसी ने बांधी कमर शुरू की तैयारियां
आसनसोल । आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के तारीख की घोषणा होते ही में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। सोमवार आसनसोल के बीएनआर मोड़ स्थित तृणमूल भवन में आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक एक और आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक दो टीएमसी की तरफ से एक सांगठनिक बैठक की गई। इस मौके पर भावी उपमेयर अभिजीत घटक, वशिमूल हक, नॉर्थ ब्लॉक 2 के अध्यक्ष व पार्षद उत्पल सिन्हा और नार्थ ब्लॉक 1 के अध्यक्ष व पार्षद गुरदास चटर्जी (रॉकेट) सहित आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक 1 के 15 और नार्थ ब्लॉक 2 के 17 टीएमसी पार्षद उपस्थित थे। इस मौके पर अभिजीत घटक ने कहा कि जिस तरह से विधानसभा और नगर निगम चुनाव में टीएमसी कार्यकर्ता और समर्थकों द्वारा ब्लॉक स्तर तक चुनाव प्रचार किया गया था। ममता बनर्जी के जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों के घर-घर तक पहुंचाई गई थी। ठीक उसी तरह इस बार भी लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर टीएमसी के हर कार्यकर्ता को लोगों के घर तक पहुंचना होगा और उनको केंद्र की जनविरोधी नीतियों की जानकारी देनी होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा एक कद्दावर नेता हैं राजनीति के साथ-साथ फिल्मी दुनिया में भी उनकी अच्छी शख्सियत है। ऐसे में शत्रुघ्न सिन्हा को जिताने के लिए टीएमसी के हर कार्यकर्ता और समर्थक को जी जान से जुड़ जाना होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आसनसोल लोकसभा का उपचुनाव चुनाव टीएमसी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पूरे देश को संदेश देने के लिए यह चुनाव एक माध्यम बनेगा। इस चुनाव के माध्यम से ही मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर जनमत गठन किया जा सकेगा।