कांग्रेस ने उठाया लोकसभा उपचुनाव में स्थानीय को पार्टी का प्रत्याशी बनाने की अपील
बर्नपुर। बर्नपूर के बारी मस्जिद रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से निगम के तीनों कांग्रेस विजयी पार्षद गुलाम सरवर, एसएम मुस्तफा, जाकिर हुसैन को उत्तरीय पहनाकर एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। उसके बाद कांग्रेस की चल रही सदस्यता अभियान को सफल करने पर चर्चा की गई। सके साथ ही कांग्रेस की तरफ से अपनी पार्टी के आलाकमान से यह मांग रखी गई कि आने वाले आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस आसनसोल क्षेत्र, जिला स्तर के ही किसी नेता को प्रत्याशी बनाए। वहीं कांग्रेस ने टीएमसी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनको आसनसोल से प्रत्याशी बनाने के लिए आसनसोल क्या पूरे बंगाल में कोई प्रत्याशी नहीं मिला जो उनको बिहार से प्रत्याशी लेना पड़ा। बीते विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस विरोधियों पर हमेशा आवाज उठती थी कि बहिरागत को ला रही है। आज तृणमूल कांग्रेस को बंगाल में कोई योग्य उम्मीदवार नहीं मिला जिसके कारण वह बाहरी बिहार के एक फिल्म स्टार को चुनाव लड़ा रही है। इस मौके कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती, प्रसेनजित पोइतन्डी, शाह आलम, चंडी बनर्जी, चंडी चैटर्जी, शशि दुबे सहित आसनसोल दक्षिण, आसनसोल उत्तर, कुल्टी, सालानपुर, जामुड़िया, रानीगंज ब्लॉक अध्यक्ष उपस्थित थे।