श्रीश्री महाकालेश्वर मंदिर के द्वितीय वार्षिकोत्सव के मौके पर पूजा-अर्चना, भजन कीर्तन का आयोजन
आसनसोल । आसनसोल के प्रख्यात मां घाघरबुढ़ी मंदिर परिसर में स्थित श्रीश्री महाकालेश्वर मंदिर के दूसरे वर्ष पूर्ति के उपलक्ष्य में कालीपहाड़ी धर्मचक्र सेवा समिति की ओर से भव्य समारोह आयोजित किया गया। बाबा के मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था। सुबह में पूजा अर्चना की गई। उसके बाद संध्या के समय भजन कीर्तन की गई। भजन कीर्तन के बाद महा आरती की गई। भक्तों ने महा आरती का आनंद उठाया। भंडारा का प्रसाद भक्तों के बीच वितरण किया गया।